आपके विचार

बूचड़ खाना बंद करने पर धन्यावाद

नाम: राजेश patodi
आयु: 55
प्रेषित दिनांक : 23-03-2017
हम यह चाहते हे की यह नियम पुरे भारत देश शक्ति से लागु किया जाये हम आशा करते हे की आप की यह मेहनत जरूर रंग लाएगी जय हिन्द जय भारत ,राजेश पटौदी म.प. इंदौर

शिक्षा

नाम: अभिशेष
आयु: 30
प्रेषित दिनांक : 22-03-2017
एक अपील मोदी जी और योगी जी से की प्राइवेट स्कूल की फीस पर कोई लगाम नहीं है और उनके स्कूल मे पढ़ाया जाने वाला कोर्स बाजार भाव से पांच गुना दामों मे बेचा जा रहा है । आपसे निवेदन है कि इन दोनों बातो पर अपना ध्यान दे ।

सड़क निर्माण के संबंध में

नाम: दिग्विजय सिंह
आयु: 34
प्रेषित दिनांक : 22-03-2017
पूज्य योगी जी, हमारे यहाँ विकास के नाम पर एक सड़क और एक पुल पिछले 15 वर्षो से नहीं बन पाया है। आपके मुख्यमन्त्री बनने से एक उम्मीद जगी है।

ग्राम विकास एवं सुंदरीकरण ।।

नाम: जयेन्द्र नाथ मिश्र
आयु: 17
प्रेषित दिनांक : 06-01-2017
पूज्य महंथ जी को सादर प्रणाम !! सौभाग्य से हमें आप जैसे देवतुल्य अभिभावक एवं सांसद का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है ।। एवं आपके विकास कार्यों से पूरे संसदीय क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास हुआ है ।। ग्रामों का भी उचित एवं सुन्दर विकास हुआ है ।। इस सबके लिए मैं पुरे संसदीय क्षेत्र की ओर से आपका आभार प्रकट करता हूँ ।। किन्तु इन सबके बीच सहजनवा थाने के अंतर्गत आने वाला गांव "मटियारी" जहाँ की जनता से आपका गहरा संबंध रहा है विकास की दौड़ में कुछ पीछे रह गया है ।। विगत कई वर्षों से अन्य ग्रामों में पक्की सड़कों एवं नालियों का निर्माण हुआ है , परन्तु ग्राम मटियारी में न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है और न ही सड़कों की ।। जिला पंचायत सदस्य ने कुछ कार्य कराया है किंतु वह अपर्याप्त है ।। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि ग्राम के विकास हेतु कृपा करें ।। एक अन्य प्रार्थना है की केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई "दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना" के तहत लगवाई जाने वाली सोलर लाइटों में से 2 सोलर लाइट मटियारी गांव में भी लगवाने की कृपा करें ।। एक बार पुनः सादर प्रणाम ।।

बुन्देलखण्ड में हिन्दू जागरूकता

नाम: विक्रांत सिंह गौर
आयु: 21
प्रेषित दिनांक : 17-11-2016
परम् पूज्य महाराज जी को मेरा प्रणाम हर हर महादेव । महाराज जी मेरा नाम विक्रांत सिंह गौर है में विश्व हिंदू महासंघ झाँसी,ललितपुर में हिन्दुतत्व के लिए दिन रात मेहनत करता हूँ लेकिन यहाँ पर समाज विरोधी तत्वों के कारण हम सफल होने में कठनाइयों का सामना करते है इसलिए मेरा आप विनम्र निबेदन है कि ललितपुर या झाँसी बुन्देलखण्ड में आप एक जन सभा कीजिये और हिन्दुओ को जागरूक कीजिये यहाँ के लोग आप से बहुत प्रभाभित है आपके आने से इन्हें नयी ऊर्जा मिलेगी । बुन्देलखण्ड वीरो की भूमि है राजा छत्रसाल,रानी लक्ष्मीबाई,आला ,ऊदल जैसे वीर योद्धा इसी भूमि से जन्म लिए यह भूमि आपका इन्तजार कर रही है । आप इस पर विचार अबश्य करे । जय श्री राम

धर्मसंस्कृती महाकुंभ

नाम: भालचंद्र हरदास
आयु: 35
प्रेषित दिनांक : 01-10-2016
हिंदूभाग्यभूषण महंत योगी आदित्यनाथजी आपके चरणारविंदमें कोटी कोटी अभिवादन..पुण्यभूमी रेशीमबाग ,नागपूर मे २३ से २५ दिसंबर २०१६ तक होने वाले १११ करोड श्रीहनुमानचालिसा तथा ११ करोड शिवमहिम्न स्तोत्र के जपानुष्ठान पूर्णाहुती समारोह धर्मसंस्कृती महाकुंभ मे आप उपस्थित रहनेवाले है यह सुनकर सभी युवावर्गमे चैतन्य की लहर उठी है. आपकी प्रतीक्षा मे ...सभी धर्मप्रेमी जनता जनार्दन... जय श्रीराम ..जय हनुमान

हिन्दू संस्कृति का विस्तार

नाम: अभिषेक दुबे
आयु: 30
प्रेषित दिनांक : 25-09-2016
माननीय योगी जी, आज हिंदुत्व एवं हिन्दू संस्कृति विलुप्तता के मार्ग पर अत्यधिक तेजी से अग्रणीय है इसका एक मात्र कारण है कि हम अपनी संस्कृति को विद्यालयों में नहीं बताते. आज विद्यालयों में हिन्दू पर्व पर छुट्टी नहीं होती है, परंतु पश्चिमी सभ्यता के त्योहारों के लिए जरूर छुट्टी होती है. आप हमारे लिए एक आदर्श है और, मैं आपके आदर्शो पर चलते हुए अपने हिन्दुत्व और हिन्दू संस्कृति का विकास चाहते हुए अपने कार्य छेत्र में प्रचार प्रसार कर रहा हूँ. मैं पूर्णतः आस्वस्त हूँ कि इस योजना में आपका आसिरवाद और साथ हमेशा मेरे साथ रहेगा.

संगठन विस्तार के सम्बन्ध में ।

नाम: कैलाश बहादुर
आयु: 26
प्रेषित दिनांक : 22-09-2016
आदरणीय महंत जी सादर प्रणाम महाराज जी में आपके विचारो से प्रभावित होकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए आपके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी का अपने यहाँ विस्तार करना चाहता हु व इस संबंध मे जानकारी चाहता हु कृपया जानकारी देने का कष्ट करे .l

हिन्दू युवा वाहनी की शाखा मुम्बई मे खोलने के लिए आवेदन

नाम: सौरभ सिंह
आयु: 30
प्रेषित दिनांक : 20-09-2016
नमस्कार जी मैं आर्य समाज मे २५ सालो से सेवा में हु आज मे आर्य वीर दल मे मुम्बई का प्रधान शिक्षक हु और बीजेपी मे मुलुंड ९९ वार्ड का उत्तर भारती अध्यक्ष हु गुरूजी मेरी इच्छा है कि मैं आपकी युवा वाहिनी को मुम्बई मे सुरुवात करू आप का आशिर्वाद मिलने की उम्मीद करता हु आपका शिष्य

हिन्दू समाज बिख्यात

नाम: प्रिंस सिंह राजपूत
आयु: 18
प्रेषित दिनांक : 30-08-2016
"मन्दिर लगता आडंबर , और मदिरालय में खोए है ," "भूल गए कश्मीरी पंडित , और अफजल पे रोए है........" "इन्हें गोधरा नही दिखा , गुजरात दिखाई देता है ," "एक पक्ष के लोगों का , जज्बात दिखाई देता है........" "हिन्दू को गाली देने का , मौसम बना रहे है ये ," "धर्म सनातन पर हँसने को , फैशन बना रहे है ये......." "टीपू को सुल्तान मानकर , खुद को बेच कर फूल गए ," "और प्रताप की खुद्दारी की , घास की रोटी भूल गए......." "आतंकी की फाँसी इनको , अक्सर बहुत रुलाती है ," "गाय माँस के बिन भोजन की , थाली नही सुहाती है......." "होली आई तो पानी की , बर्बादी पर ये रोतेे है ," "रेन डाँस के नाम पर , बहते पानी से मुँह धोते है........" "दीवाली की जगमग से ही , इनकी आँखे डरती है ," "थर्टी फस्ट की आतिशबाजी , इनको क्यों नहीं अखरती है......." "देश विरोधी नारों को , ये आजादी बतलाते है ," "राष्ट्रप्रेम के नायक संघी , इनको नही सुहाते है........" "सात जन्म के पावन बंधन , इनको बहुत अखरते है ," "लिव इन वाले बदन के , आकर्षण में आहें भरते है....." "आज समय की धारा कहती , मर्यादा का भान रखो ," "मूल्यों वाला जीवन जी कर , दिल में हिन्दूस्तान रखो........" "भूल गया जो संस्कार , वो जीवन खरा नहीं रहता ," "जड़ से अगर जुदा हो जाए , तो पत्ता हरा नहीं रहता........"
123456789

सोशल मीडिया